विज्ञापन

VIDEO: पंजाब के इस घर में बिता था धर्मेंद्र का बचपन ? मां की सलाह ने बना डाला बॉलीवुड की सुपरस्टार

धर्मेंद्र के फैन्स शायद ये नहीं जानते होंगे कि वो आज भी अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े हुए हैं. इसकी निशानी है उनका पैतृक निवास. जो पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में स्थित है. जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

VIDEO: पंजाब के इस घर में बिता था धर्मेंद्र का बचपन ? मां की सलाह ने बना डाला बॉलीवुड की सुपरस्टार
पंजाब के इस गांव में है धर्मेंद्र का पैतृक निवास, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लोग आज बहुत प्यार से 'ही-मैन' के रूप में याद करते हैं.  आज धर्मेंद्र का फिल्मी सफर और कामयाबी देखकर कोई भी ये कह सकता है कि वो एक आलीशान और मस्तमौला जिंदगी जीते हैं. जिसमें एक बड़े फार्म हाउस में दिन गुजारना, कभी स्वीमिंग तो कभी खेती करने जैसे तमाम शौक पूरे करने की गुंजाइश है. लेकिन धर्मेंद्र के फैन्स शायद ये नहीं जानते होंगे कि वो आज भी अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े हुए हैं.  इसकी निशानी है उनका पैतृक निवास जो पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में स्थित है. जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ समय पहले इस घर में जाकर धर्मेंद्र ने अपने पुराने दिनों को याद भी किया था.  

ये भी पढ़ें: 'चेन्नई एक्सप्रेस' के तंगबली की पत्नी की 10 फोटो, 5वीं में दिखेगी टीवी की झांसी की रानी

ऐसा है धर्मेंद्र का पैतृक निवास
धरम हेमा नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने मकान का वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट में एक पुराना मकान नजर आ रहा है. मकान दो मंजिला है जिसमें सामने की तरफ एक पुराना सा गेट भी दिख रहा है. मकान की डिजाइन देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मकान बहुत पुराना है. मकान एक चौड़ी सी गली में दिखाई दे रहा है. धर्मेंद्र के बचपन का बड़ा हिस्सा इसी मकान में गुजरा है. जहां वो अपने माता पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहा करते थे.

कुछ समय पहले किया था घर का दौरा
कुछ ही समय पहले खुद धर्मेंद्र भी अपने इस घर का दौरा कर चुके हैं. इस घर में रखी एक पुरानी कुर्सी को देखकर वो काफी इमोशनल भी हो गए थे. उस कुर्सी पर बैठ कर उन्होंने याद किया कि किस तरह उनकी मां रसोई में काम करते हुए उन्हें आवाज लगाया करती थीं. और, कैसे पिता स्कूल केलिए उन्हें तैयार करके भेजा करते थे. उन्होंने ये भी कहा था कि जब वो अपने आसपास की दुनिया से परेशान हो जाते थे तो साहनेवाल के घर में आकर ही उन्हें सुकून मिला करता था. आपको बता दें कि धर्मेंद अपने मां के काफी करीब थे और मां के कहने पर उन्‍होंने फिल्‍म फेयर न्‍यू टैलेंट हंट में आवेदन भेजा था और यह अवार्ड जीत गए थे. इसके बाद डायरेक्‍टर की नजर उन पर पड़ी और उन्‍होंने अपनी पहली फिल्‍म की. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें 51 रुपये मिले थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com