विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2014

ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता विजय पंडित की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने वाहनों को फूंका

ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता विजय पंडित की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने वाहनों को फूंका
नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा के दादरी में बीजेपी नेता विजय पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने विजय पंडित को गोली मारी है।

विजय पंडित की पत्नी दादरी कॉरपोरेशन की चेयरमैन हैं। हत्या के बाद गुस्साए समर्थकों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

दादरी में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। वहीं, बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय का घेराव भी किया। पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी भी डीएम कार्यालय में पहुंचे। बीजेपी की मांग है कि अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी हो।

एनडीटीवी के संवादसूत्र का कहना है कि समर्थकों और पुलिस के बीच गोलीबारी भी हुई है। इस गोलीबारी में इलाके एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। कहा जा रहा है कि इलाके में स्थिति काफी तनावपूर्ण है। तनाव की स्थिति के चलते इलाके में पीएसी की तैनाती की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा नेता विजय पंडित, ग्रेटर नोएडा में हत्या, विजय पंडित का मर्डर, दादरी में हत्या, BJP Leader Vijay Pundit, Murder In Greater Noida, Murder Of Vijay Pundit, Murder In Dadri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com