बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने (Sushil Kumar Modi) आज राज्य सभा उप चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत बिहार एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद थे. पटना कमिश्नरी ऑफिस में नामांकन पत्र दाखिल करते समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री श्रवण कुमार. हम अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के अलावा कई पूर्व मंत्री भी मौजूद थे. सभी नेताओं ने सुशील मोदी को जीत की अग्रिम बधाई दी है.
ये सीट लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद रामविलास पासवान राज्यसभा से संसद भेजे गए थे और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार-2 में केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री बनाए गए थे. चर्चा है कि राज्यसभा से संसद पहुंचने के बाद सुशील मोदी केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं. चर्चा इस बात की भी है कि उन्हें पासवान का ही मंत्रालय दिया जा सकता है.
सुशील मोदी पर नीतीश कुमार ने कहा- उनकी कमी खलेगी, लेकिन "फैसला बीजेपी का"
विपक्षी महागठबंधन की तरफ से इस उप चुनाव में अभी तक किसी भी उम्मीदवार को उतारने की चर्चा नहीं है. हालांकि, राजद की तरफ से ऑफर दिया गया था कि अगर लोजपा रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को चुनावी मैदान में उतारती है तो राजद उनका समर्थन करेगा लेकिन लोजपा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.
रामविलास पासवान की राज्यसभा सीट BJP ने LJP से छीनी, बिदके चिराग पासवान
इस सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख तीन दिसंबर है. अगर जरूरी हुआ तो 14 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं