भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra)ने देश में बनी कोरोना वैक्सीन Covaxin को लेकर कांग्रेस पार्टी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. संबित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ऐसे समय जब हिंदुस्तान और विश्व कोविड से लड़ रहा है, कांग्रेस पार्टी वैक्सीन ड्राइव में भ्रम फैला रही है. कांग्रेस (Congress) ने महापाप किया है और कोवैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया है.' उन्होंने कहा कि Covaxin में गाय के बछड़े का खून होने की बात कांग्रेस कर रही है. सोशल मीडिया में है कि इसके लिए गाय का कत्ल किया जा रहा है. इसको लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि Covaxin में गाय के बछड़े का सीरम या खून नहीं है.'
यूपी में क्लास 8 तक के स्कूल कुछ शर्तों के साथ एक जुलाई से खुलेंगे
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'Covaxin को लेकर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए थे. देश की जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बताए कि उन्होंने कब वैक्सीन लिया था.' ट्विटर से संबंधित मुद्दे पर संबित ने कहा कि भारत में संविधान सर्वोपरि है. इसे सभी को मनना होगा. हालांकि इस पर आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद बोल चुके हैं. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रोहिंग्या को जिस प्रकार से दिल्ली में रखा गया, अमानुतुल्ला और आम आदमी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है सरकारी जमीन पर रोहिंग्या को बसा रहे हैं. दरअसल आम आदमी पार्टी 'रोहिंग्या भक्त' है और चुनाव के कारण राम भक्त होने की कोशिश कर रही है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं