विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2020

बीजेपी नेता बोले, अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, गृह मंत्रालय ने कहा- अभी जांच नहीं हुई

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया था कि अमित शाह की कोविड-19 रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

बीजेपी नेता बोले, अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, गृह मंत्रालय ने कहा- अभी जांच नहीं हुई
2 अगस्त को अमित शाह ने खुद अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (MHA Amit shah) की सेहत को लेकर आज बीजेपी के कुछ नेताओं ने ट्वीट किया कि उनकी कोविड रिपोर्ट नेगिटिव आई है. इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का आया. मनोज तिवारी ने ट्वीट किया अमित शाह की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने भी उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि यह सुनकर राहत मिली है अमित शाह की कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव आई है. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया, 'गृह मंत्री अमित शाह का कोविड टेस्ट अभी नहीं हुआ है.' 

गृह मंत्रालय ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा है, 'केवल गृह मंत्रालय या स्वयं गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट या फिर जिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है उस अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन को ही सही माना जाए/ संदर्भित किया जाए. '

यह भी पढ़ें- राम मंदिर के 'अशुभ मुहूर्त' की वजह से कोरोना पॉज़िटिव हुए अमित शाह, पुजारी : दिग्विजय सिंह

बता दें कि बीती 2 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्हें कोविड संक्रमण हुआ है.  गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.'

(इनपुट एएनआई से भी)

दुनिया में कोरोना से संक्रमित हुए कई बड़े नाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com