पिछले महीने ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुईं खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar) की कार आज सुबह तमिलनाडु के मेलमरवथुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर बाल-बाल बच गईं. हादसे के बाद उन्होंने अपनी क्षतिग्रस्त कार की दो तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा, "मेलमरवथुर के पास मेरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई...एक टैंकर ने आकर हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी. आपके आशीर्वाद और भगवान मुरुगन की कृपा से मैं सुरक्षित हूं.."
Met with an accident near Melmarvathur..a tanker rammed into us.With your blessings and God's grace I am safe. Will continue my journey towards Cuddalore to participate in #VelYaatrai #Police are investigating the case. #LordMurugan has saved us. My husband's trust in him is seen pic.twitter.com/XvzWZVB8XR
— KhushbuSundar ❤️ (@khushsundar) November 18, 2020
हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने NDTV को बताया कि सुंदर की कार "ओवरटेक करते समय वाशिंग मशीन ले जाने वाले कंटेनर से जा टकराई." अधिकारी ने कहा, "लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने के आरोप में हमने दोनों ड्राइव को गिरफ्तार कर लिया है."
यह दुर्घटना राज्य की राजधानी चेन्नई से लगभग 97 किलोमीटर दूर, कांचीपुरम जिले के मेलमारवथुर शहर में हुई, जब बीजेपी नेता कुड्डालोर जिले में आयोजित "वेट्री वेल यात्रा" (Victorious Spear March)में भाग लेने के लिए जा रही थीं. यह यात्रा भाजपा और उसकी सहयोगी व राज्य की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के बीच टकराव की वजह बन चुका है.
50 वर्षीय सुंदर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, "हमारी कार सही लेन में जा रही थी, लेकिन अचानक एक टैंकर ने हमारी कार को टक्कर मार दी, न कि हमारी कार टैंकर से टकराई है. ये हादसा मेलामरवाथुर के पास हुआ है." उन्होंने कहा है कि पुलिस कंटेनर के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है ताकि गलती का पता लगाया जा सके. उन्होंने लिखा है कि अपनी यात्रा जारी रखेंगी.
कांग्रेस में रहते हुए BJP की सिर्फ आलोचना नहीं की, कुछ मुद्दों पर PM मोदी की प्रशंसा भी की थी: खुशबू
बता दें कि 6 नवंबर से 6 दिसंबर तक "वेट्री वेल यात्रा" की योजना भगवान मुरुगा के सम्मान में परिकल्पित की गई थी, जिन्हें उनके "वेल" या भाले के लिए जाना जाता था, जो विजय का प्रतीक है. अगले साल तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं