विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2013

अध्यक्ष की मनाही के बावजूद बीजेपी ने नीतीश पर साधा निशाना

नई दिल्ली: रविवार को नीतीश कुमार ने इशारों−इशारों में नरेंद्र मोदी पर जो हमला किया उसकी गूंज अब भी सुनाई दे रही है। सुबह से दोनों तरफ से बयानों के तीर चले। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रवक्ताओॆ को इस मसले पर बोलने को मना किया लेकिन बयानबाज़ी इसके बाद भी हुई।

एक तरफ जहां बिहार सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश की भाषा को अपमानजनक बताया वहीं जेडीयू ने कहा कि बीजेपी चाहे तो आरपार के लिए मैदान में आ जाए।

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी माना कि बीजेपी और जेडीयू के बीच कुछ समस्या है लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि मुश्किलें दूर हो जाएंगी। राजनाथ सिंह ने एनडीटीवी के कार्यक्रम इंडियन ऑफ द ईयर-2012 में यह बात कही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अध्यक्ष, बीजेपी, BJP, Nitish Kumar, Rajnath Singh, नीतीश कुमार, राजनाथ सिंह