
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) और चीन समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपा नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है. मोदी सरकार पर हमलावर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने 3 प्वाइंट में ट्वीट कर 'भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है हेडिंग के साथ लिखा, '1. Covid-19 टेस्ट पर बाधाएं लगाईं और मृतकों की संख्या ग़लत बताई. 2. GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की. 3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया. ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी.'
भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2020
1. Covid19 टेस्ट पर बाधाएँ लगायीं और मृतकों की संख्या ग़लत बतायी।
2. GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की।
3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया।
ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी।
हाल ही में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) को उसकी आर्थिक (Modi's Economic Policy) और विदेश नीति (Modi's Foreign Policy) को लेकर घेरा था. उन्होंने भारत और चीन विवाद (India China Clash) को लेकर एक ट्वीट किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर चीन ने इसी वक्त को क्यों चुना.
Since 2014, the PM's constant blunders and indiscretions have fundamentally weakened India and left us vulnerable.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020
Empty words don't suffice in the world of geopolitics. pic.twitter.com/XM6PXcRuFh
उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि भारत की स्थिति में ऐसा क्या है जिसने चीन को आक्रामक होने का मौका दे दिया. इस समय ऐसी क्या स्थिति है कि जिसको देखकर चीन को विश्वास हुआ कि वह भारत के खिलाफ दुस्साहस कर सकता है. बकौल राहुल, इस बात को समझने के लिए आपको कई अलग-अलग पक्षों को समझना होगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि देश की सुरक्षा किसी एक बिंदु पर नहीं टिकी होती. बल्कि यह कई कामों का संगम होता है. जिसमें कई तरह की व्यवस्थाएं भी समायोजित होती हैं. देश की विदेशी संबंधों से होती है. उसकी रक्षा अर्थव्यवस्था से होती है. इसकी रक्षा जनता की भावनाओं से होती है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जनता का जो दृष्टिकोण है.
VIDEO: राजस्थान संकट : दार्शनिक अंदाज में राहुल गांधी की 'मन की बात'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं