विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

भाजपा ने दो वर्षों में उत्तर प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं किया : अखिलेश यादव

भाजपा ने दो वर्षों में उत्तर प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं किया : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव का फाइल फोटो
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि केंद्र में सरकार बनने के दो वर्ष बाद भी उसने राज्य के लोगों के लिए कुछ नहीं किया.

आला हजरत हज हाउस के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने राज्य में भाजपा को 80 में से 73 लोकसभा सीटें दिलायीं.

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद राजग सरकार में नीति आयोग ने राज्य के कोष में 9,000 करोड़ रुपये की कटौती कर दी, जिससे सूबे में विकास कार्य प्रभावित हुआ है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, भाजपा, उत्तर प्रदेश, Akhilesh Yadav, BJP, Uttar Pradesh