
ओडिशा के कटक में रैली में पीएम नरेंद्र मोदी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी ने ओडिशा में रैली को संबोधित किया
उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है
मोदी सरकार के आज 4 साल पूरे हो गए
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के 4 साल : पड़ोसी देशों ने भारत से क्यों बनाई दूरी? विदेश नीति से जुड़ी 20 बड़ी बातें
पीएम ने कहा कि इस सरकार में वो लोग बैठे हैं, जो गरीबी देखकर आए हैं. ये वो सरकार है जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का जीवन गरीबी में बीता है. एक-एक पैसे का महत्व जानते हैं. चांदी की कीमत की कहावत तो छोड़िए हमने तो चांदी का चम्मच तक बचपन में नहीं देखा था. जनता के इस आशीर्वाद से एनडीए की सरकार सही रास्ते पर है. ये कई लोगों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है. हमारी सरकार 5 राज्यों से बढ़कर 20 राज्यों तक पहुंची है. आज देशभर में 1500 से अधिक बीजेपी के विधायक हैं. यहां ओडिशा के निकायों में हमारे हजारों जनप्रतिनिधि आपकी सेवा में लगे हैं. हमारी पार्टी एक विशाल पार्टी बन चुकी है. हमारी जीत जनता की जीत है. हमारी सरकार ने माताओं, बेटियों, युवाओं और किसानों को प्रमुखता पर रखा है.
यह भी पढ़ें: कैमरे के सामने 'मोदी सरकार के चार साल' पर बधाई देने से बचे सीएम नीतीश, बाद में किया यह ट्वीट
पीएम ने कहा, 'आपने पूर्ण बहुनत वाली सरकार बनाई और यह सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है, सही दिशा में कार्य कर रही है. हम कड़े और बड़े फैसले लेने से नहीं डरते. हमारी सरकार देश में कमिटमेंट वाली सरकार है इसलिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले ले पाए. हम कन्फ्यूजन वाली सरकार नहीं चलाते इसलिए ओआरओपी पर फैसला ले सके. दुश्मन की संपत्ति जब्त करने वाले नीतियां लागू करते हैं. जब व्यवस्था में कमिटमेंट वाली सरकार चलती है, देश का राजकोषिय घाटा कम करने में सफल होती है.'
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के चार साल पर इस नेता ने ली चुटकी, कहा- 'मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है'
पीएम मोदी ने कहा कि काले धन और भ्रष्टाचार का मुद्दा हमारी प्रमुखता में है, इसलिए कई दुश्मन दोस्त बन गए हैं. बेनामी कानून लागू होने के बाद एजेंसियों ने कई करोड़ की अघोषित आय का पता लगाया. आपसे मैंने वादा किया था, जिसके बाद कालेधन पर चार पूर्व सीएम जेल में हैं. हमारी सरकार की वजह से दूसरे दलों में हड़कंप मचा है, सभी एक मंच पर इकट्ठा हो गए हैं. घोटालों में घिरे हुए लोग अब इकट्ठे हो गए हैं. ये देश नहीं खुद को बचाने में लगे हैं. इसलिए इकट्ठा हो गए हैं.'
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के 4 साल पर तेजस्वी यादव ने लिखी कविता, ऐसे किया अटैक
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 साल पहले जिस तरह का माहौल था उसे याद रखना जरूरी है. एक परिवार ने कई सालों तक राज किया, लेकिन देश को क्या दिया. कांग्रेस के 48 साल में परिवारवाद चला और कुछ नहीं, ये लोग सत्ता के लिए ही मरते थे. कौन भूल सकता है इनके भ्रष्टाचार के कारनामे. देश के विकास से ज्यादा इनके भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी. रिमोट वाली सरकार चलाते थे. इन्होंने देश की साख को कहां से कहां पहुंचा दिया था. ये हम कभी नहीं भूल सकते. महात्मा गांधी, भगत सिंह, सरदार पटेल ने क्या इसलिए वलिदान दिया था. बिल्कुल नहीं, अगर कांग्रेस यह समझती तो देश इस हाल में नहीं होता.
VIDEO: अमित शाह बोले- मोदी सरकार में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में बस परिवारवाद ही चला. गरीब के पास उस सरकार में क्या था. देश के आधे लोगों के पास गैस कनेक्शन नहीं था, सड़कें नहीं थीं, शौचालय नहीं था, बैंक अकाउंट नहीं था. देश के गरीब, आदिवासी, पीड़ित, लोग इन व्यवस्थाओं से वंचित थे. ये लोग वोट बैंक की राजनीति करते हैं इसके अलावा कुछ नहीं. नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उस सरकार में बस वोट बैंक के विकास के लिए काम करते थे. सेलेक्टेड लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा होता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं