विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2013

मोदी को चुनाव समिति प्रमुख नामित किए जाने पर भाजपा में दुविधा

मोदी को चुनाव समिति प्रमुख नामित किए जाने पर भाजपा में दुविधा
पणजी: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से दूर रहने के बीच भाजपा 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी की भूमिका पर मौजूद दुविधा को खत्म करने के लिए मशक्कत करती नजर आई।

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने 85 वर्षीय आडवाणी के अस्वस्थ रहने के चलते उन्हें दिल्ली में ही रहने को कहा था। शुक्रवार को पार्टी ने संकेत दिया था कि आडवाणी गोवा जा सकते हैं लेकिन यह स्पष्ट हो गया कि वह गोवा बैठक से दूर रहेंगे जो रविवार को सम्पन्न हो रही है।

बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या मोदी को 2014 चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया जाएगा या नहीं।

इस बीच, पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने एक ‘बड़ी घोषणा’ करने वादा किया और कहा कि एक रास्ता ढूंढने के लिए वह काम कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, चुनाव समिति प्रमुख, भाजपा में दुविधा, गोवा में बैठक, BJP Meeting In GoaGoa