विज्ञापन
This Article is From May 22, 2015

जब भी जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे, हटा देंगे अनुच्छेद 370 : राज्यवर्धन राठौड़

जब भी जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे, हटा देंगे अनुच्छेद 370 : राज्यवर्धन राठौड़
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की फाइल फोटो
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए कटिबद्ध है और राज्य में पार्टी को जब भी बहुमत हासिल होगा, राज्य का विशेष दर्जा खत्म कर दिया जाएगा।

राठौड़ ने कहा, 'अनुच्छेद 370 पर बीजेपी का रूख नहीं बदला है। जम्मू कश्मीर में जब भी हमें बहुमत मिलेगा, हम अनुच्छेद 370 निरस्त करेंगे।' वह केंद्र में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर एक कार्यक्रम 'मोदी 365 सम्मेलन' में बोल रहे थे।

उन्होंने यह कहते हुए मोदी की विदेश यात्राओं को सही ठहराने का भी प्रयास किया कि पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उतने ही दिनों की यात्रा पर गए, लेकिन शायद ही उसका संज्ञान लिया गया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ‘सूट-बूट की सरकार’ की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'निकाल-बाहर किए जाने से बेहतर है कि कोई सूट-बूट में रहे।' कालेधन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए राठौड़ ने कहा कि पिछले एक साल में सरकार में भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

उन्होंने कहा, 'हमने कालेधन पर एसआईटी भी गठित की, जो कांग्रेस नहीं कर सकी।' उन्होंने कहा, 'आप (कांग्रेस) गरीबों के बारे में बस बात करते हैं, जबकि हम गरीबों के लिए काम करते हैं।

हमने 15 करोड़ भारतीयों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ दिया। पहले केवल 20 फीसदी भारतीयों के पास बीमा था। लेकिन पिछले 12 दिनों में हम सात करोड़ लोगों को उसमें शामिल किया है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अनुच्छेद 370, सूट-बूट पर टिप्पणी, अनुच्छेद 370 हटाने के लिए कटिबद्ध, Rajyavardhan Singh Rathore, Article 360, Comment On Suit-boot, BJP On Article 360