
कोरोनावायरस, भारत चीन सीमा तनाव को लेकर इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच, कांग्रेस की एक गलती ने बीजेपी को उस पर हमला करने का मौका दे दिया. दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस कार्य सीमित (CWC) की बैठक हुई. जिसके बाद कांग्रेस ने कार्यसमिति के बयान को ट्वीटर पर पोस्ट किया. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में गलती से 'कांग्रेस कार्यसमिति का बयान' की जगह 'कायरसिमित का बयान' लिख दिया. जिसके बाद बीजेपी को चुटकी लेने का मौका मिल गया.
बीजेपी ने कांग्रेस की इस गलती का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- "कई बार ऐसा भी होता है जब कांग्रेस पार्टी भी सच बोलती है- कायर ही हैं ये लोग!" बीजेपी के कई नेताओँ ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी की चुटकी ली है.
There are times when even the Congress party speaks the truth - कायर ही हैं ये लोग! pic.twitter.com/aGj4QU8Vsw
— BJP (@BJP4India) June 23, 2020
बता दें कि चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में हुई भारतीय जवानों की हिंसक झड़प और इसमें 20 भारतीय जवानों की कुर्बानी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जोरों पर है.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "देश में अभी जो हालात हैं, वो सब मोदी सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है. भारत-चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव का कारण मोदी सरकार की गलत नीतियां रही हैं. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सोनिया ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा सही सलाह सुनने से इनकार करती रही है."