विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2017

बीजद का पलटवार, कहा - असुरों की भाषा बोल रहे हैं राजनीति के 'ब्लू व्हेल अमित शाह'

शाह ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 'फुंका ट्रांसफार्मर' बताते हुए कहा था कि राज्य के विकास के लिए बीजद सरकार को हटाना चाहिए.

बीजद का पलटवार, कहा - असुरों की भाषा बोल रहे हैं राजनीति के 'ब्लू व्हेल अमित शाह'
शाह ने कहा कटाक्ष करते हुए कहा था कि ओडिशा में भाजपा की प्रगति से नवीन पटनायक की नींद उड़ गई है.
भुवनेश्वर: ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए उनकी तुलना जानलेवा ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' से की है. बीजद महासचिव एवं पूर्व मंत्री अरुण साहू ने ओडिशा के युवाओं से अपील की कि वे अमित शाह से अलग ही रहें क्योंकि वह राजनीतिक ब्लू व्हेल हैं जो लोगों को गलत रास्ता बताते हैं. उन्होंने कहा "शाह असुरों की भाषा बोल रहे हैं." इससे पहले दिन में शाह ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 'फुंका ट्रांसफार्मर' बताते हुए कहा था कि पूरी तरह राज्य के विकास के लिए लोगों को बीजद सरकार को हटाना चाहिए.

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा और और कहा कि राज्य की पटनायक सरकार एक 'जले हुए ट्रांसफॉर्मर की तरह है जिसे जनता को उखाड़कर फेंक देना चाहिए ताकि राज्य का विकास सुनिश्चित हो सके.

पढ़ें: जानें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने क्यों की कम्युनिस्ट पार्टियों की तारीफ...

शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी सरकार एक बिजली कारखाने की तरह है, लेकिन बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफॉर्मर और दूसरे चीजों की जरूरत होती है. पटनायक सरकार एक ऐसा ट्रांसफॉर्मर है जो फुंक गया है. अगर ट्रांसफॉर्मर फुंक जाता है जो उसे बदल देते हैं. मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि यहां का ट्रांसफॉर्मर उखाड़ फेंकिए.’’ उन्होंने यह भी कहा, "ओडिशा का विकास नवीन पटनायक के बूते की बात नहीं. यहां का विकास भाजपा ही कर सकती है."

शाह ने कहा, "ओडिशा में भाजपा की प्रगति से नवीन पटनायक की नींद उड़ गई है. उनको रात में भी कमल दिखाई देता है." ओडिया बोलने में कथित अक्षमता को लेकर भी शाह ने पटनायक पर कटाक्ष किया.

VIDEO : 2019 के आम चुनावों के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी

उन्होंने कहा, "मैं ओडिया भाषा नहीं बोल पाता हूं इसलिए आपसे माफी मांगता हूं. लेकिन कुछ लोग (पटनायक) ओडिया नहीं बोल पाने को लेकर क्षमा नहीं मांगते और राज्य में शासन कर रहे हैं."
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com