कटक:
केरल पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जर्मन महिला बलात्कार कांड के अभियुक्त बिटिहोत्रा मोहंती उर्फ बिट्टी के कथित रूप से भेष बदलने एवं जालसाजी करने के मामले में उसके पिता एवं ओड़िशा के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीबी मोहंती को पाक साफ बताया।
इस सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी से तकरीबन चार घंटे तक पूछताछ करने के बाद एसआईटी प्रमुख जोशी जोसेफ ने कहा, ‘हमें बीबी मोहंती के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। उनका उनके बेटे के खिलाफ भेष बदलने एवं जालसाजी करने के मामले में कोई हाथ नहीं है।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने इस सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के खिलाफ उनके बेटे के भेष बदलने एवं फर्जीवाड़ा करने के सिलसिले में मामला दर्ज करने से इनकार किया।
केरल पुलिस बिटिहोत्रा मोहंती की जांच कर रही है जो कन्नूर में अपने को आंध्रप्रदेश निवासी राघव राजन बताकर एक सरकारी बैंक में परिवीक्षा अधिकारी की नौकरी कर रहा था।
केरल पुलिस ने उसे आठ मार्च को गिरफ्तार किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह बिटिहोत्रा मोहंती है जो दिसंबर, 2006 में अलवर की जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था।
इस सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी से तकरीबन चार घंटे तक पूछताछ करने के बाद एसआईटी प्रमुख जोशी जोसेफ ने कहा, ‘हमें बीबी मोहंती के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। उनका उनके बेटे के खिलाफ भेष बदलने एवं जालसाजी करने के मामले में कोई हाथ नहीं है।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने इस सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के खिलाफ उनके बेटे के भेष बदलने एवं फर्जीवाड़ा करने के सिलसिले में मामला दर्ज करने से इनकार किया।
केरल पुलिस बिटिहोत्रा मोहंती की जांच कर रही है जो कन्नूर में अपने को आंध्रप्रदेश निवासी राघव राजन बताकर एक सरकारी बैंक में परिवीक्षा अधिकारी की नौकरी कर रहा था।
केरल पुलिस ने उसे आठ मार्च को गिरफ्तार किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह बिटिहोत्रा मोहंती है जो दिसंबर, 2006 में अलवर की जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bitti Mohanty's Father, Bitti Mohanty, Role In Forging Documents, Kerala Police, बिट्टी मोहंती, बिट्टी के पिता, केरल पुलिस