रायपुर:
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बिनायक सेन की ज़मानत याचिका पर आज छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। इस सुनवाई में सरकारी वकील अपना पक्ष रखेंगे। पिछले साल 24 दिसंबर को कोर्ट ने बिनायक सेन को माओवादी नेता नारायण सान्याल से रिश्तों के आरोप में देशद्रोह की सज़ा सुनाई थी। वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी डॉ बिनायक सेन का केस लड़ रहे हैं। पिछली सुनवाई के दौरान दो महिलाओं ने बिनायक सेन की ज़मानत के ख़िलाफ़ अर्जी देनी चाही थी जिसकी इजाज़त कोर्ट ने नहीं दी। इनके पति नक्सल हमलों में मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिनायक सेन, हाई कोर्ट, सुनवाई