विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2015

राखी बंधवाने के बहाने क्लास में घुसा सिरफिरा आशिक और भर दी छात्रा की मांग

राखी बंधवाने के बहाने क्लास में घुसा सिरफिरा आशिक और भर दी छात्रा की मांग
सिंदूर की सांकेतिक तस्वीर
बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के कदराबाद स्थित बीएसए इंटर कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने कक्षा में घुसकर एक दसवी की छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया।

थानाध्यक्ष कदराबाद सत्यपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि 18 वर्षीय सोनू नाम का युवक शुक्रवार को दिन में अचानक कॉलेज पहुंचा और जब कक्षा में पढ़ाई चल रही थी, तभी वहां घुसकर एक छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता युवक वहां से भाग निकला।

उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजनों ने सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश चल रही है। सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि सोनू 11वीं में फेल हो जाने के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था, मगर अपने से दो साल छोटी दलित छात्रा से प्यार करता था।

उन्होंने बताया कि परिजनों के विरोध के कारण जब दोनों की शादी नहीं हो पायी, तो शुक्रवार को वह राखी बंधवाने के बहाने कक्षा में घुस गया और भरी कक्षा में छात्रा की मांग भर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बिजनौर, कदराबाद, बीएसए इंटर कॉलेज, मांग, सिंदूर, Bijnor Youth, Sindoor, Girl
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com