विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2012

बिजनौर : पंचायत ने करवाया महिला का सरेआम चीरहरण

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंचायत ने सरेआम महिला का मुंहकाला कर चीरहरण करने का तालिबानी फरमान सुना दिया। पंचायत के आदेश पर दुर्व्यवहार कर रहे पंचों को जब बाला के बेटे ने रोकने की कोशिश की तो पंचों ने उसे भी मारपीट कर अधमरा कर दिया।
बिजनौर: यूपी के बिजनौर के माधी गांव में पंचायत ने एक महिला को सरेआम अपमानित किया। महिला पर गांव में प्रेमी युगलों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। पंचायत के सामने महिला सफाई देती रही, लेकिन पंचों ने उसकी एक न सुनी।

दरअसल, गांव में रहने वाली एक महिला बाला देवी पर पंचायत ने प्रेम प्रसंगों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। पंचायत ने सरेआम महिला का मुंहकाला कर चीरहरण करने का तालिबानी फरमान सुना दिया। पंचायत के आदेश पर दुर्व्यवहार कर रहे पंचों को जब बाला के बेटे ने रोकने की कोशिश की तो पंचों ने उसे भी मारपीट कर अधमरा कर दिया। पुलिस जब तक गांव में पहुंची सभी आरोपी फरार हो चुके थे। सिर्फ एक आरोपी को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Women Stripped Out, Bijnor Woman Stripped, Bijnor Khap Panchayat, बिजनौर खाप पंचायत, महिला के कपड़े उतरे, बिजनौर में महिला के कपड़े उतारे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com