यह ख़बर 02 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खाते में सिर्फ14 हजार 475 रुपये

खास बातें

  • बिहार सरकार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री की बैंक में जमा राशि पिछले साल के मुकाबले कम होकर 14 हजार चार सौ पचहत्तर रुपये रह गई है।
पटना:

हर साल बिहार में मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया जाता है। इस साल भी ऐसा किया गया है।

बिहार सरकार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री की बैंक में जमा राशि पिछले साल के मुकाबले कम होकर 14 हजार चार सौ पचहत्तर रुपये रह गई है। पिछले साल उनके बैंक अकाउंट में 46 हजार नौ सौ चौहत्तर रुपये थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य के दूसरे मंत्रियों की संपत्ति नीतीश कुमार से काफी अधिक है। राज्य के सबसे धनी मंत्री पीके शाही हैं, जो पेशे से वकील हैं। इसके अलावा कई मंत्रियों के पास विभिन्न तरह के हथियार के लाइसेंस भी हैं।