विज्ञापन
This Article is From May 05, 2020

बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में तीन महिलाओं का डायन होने के शक में सिर मूंडा, अर्धनग्‍न अवस्‍था में परेड कराई

घटना जिले के दकरामा गांव में सोमवार को हुई. 10 लोगों के खिलाफ नामज़द प्राथमिकी दर्ज की गई और नौ को गिरफ्तार कर लिया गया है."उन्होंने बताया, " पुलिस शेष आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है जिसने महिलाओं के बाल मूड़ दिए थे.

बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में तीन महिलाओं का डायन होने के शक में सिर मूंडा, अर्धनग्‍न अवस्‍था में परेड कराई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को इस घटना का पता चला
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के डकरमा गांव में कुछ लोगों ने तीन महिलाओं का सिर मूंडने के बाद कथित तौर पर पिटाई की. इन महिलाओं के चुड़ैल/डायन  होने के शक में यह सब किया गया. यही नहीं, इन महिलाओं को स्‍थानीय लोगों की ओर से मल-मूत्र का सेवन करने और अर्धनग्‍न अवस्‍था में बाहर निकलने के लिए मजबूर किया था.

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई. घटना के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी देते हुए पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तारियां घटना के एक दिन बाद, मंगलवार को हुई हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अमितेश कुमार ने बताया, " घटना जिले के दकरामा गांव में सोमवार को हुई. 10 लोगों के खिलाफ नामज़द प्राथमिकी दर्ज की गई और नौ को गिरफ्तार कर लिया गया है."उन्होंने बताया, " पुलिस शेष आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है जिसने महिलाओं के बाल मूड़ दिए थे.''कुमार ने बताया कि घटना के बारे में पुलिस को न पीड़ितों ने बताया और न ही ग्रामीणों ने सूचना दी. उन्होंने कहा, "यह बहुत गंभीर मामला है मीडिया से इस घटना के बारे में पता चलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और नौ लोगों को गिरफ्तार किया. "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com