विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2011

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, आरोपी विधायक फरार

पटना: बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण राज्य की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है। इधर, गया जिले के बेलागंज से विधायक सुरेन्द्र प्रसाद को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पटना मेडिकल कॉलज और अस्पताल, गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमसीएच) सहित राज्य के सभी छह मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों को सुरक्षा देने समेत अपनी चार मांगों को लेकर जूनियर डाक्टर सोमवार से हड़ताल पर हैं। जूनियर डाक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के सचिव डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि राज्य में करीब 1500 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों ने आरोपित विधायक की गिरफ्तारी और उनकी विधानसभा से सदस्यता खत्म करते हुए भविष्य पर उन्हें चुनाव लड़ने पर रोक लगाने और चिकित्सा पेशवर सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की है। इधर, गया पुलिस की लगातार छापेमारी के बावजूद अब तक आरोपी विधायक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि एएनएमसीएच में गोलीबारी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अगामी सत्र में चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर विधेयक लाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति को दुरूस्त करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने जूनियर डाक्टरों से भी हड़ताल खत्म करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि गया के एएनएमसीएच में रविवार की देर रात बेलागंज के विधायक सुरेन्द्र प्रसाद यादव के दो अंगरक्षकों द्वारा कथित तौर पर गोली चलाये जाने से तीन जूनियर डॉक्टर घायल हो गए थे। हालांकि दोनों सुरक्षाकर्मियों को निलम्बित करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है तथा विधायक को भी गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, स्वास्थ्य सेवा, हड़ताल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com