विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2014

जदयू के चार बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द

पटना:

पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जदयू के चार और बागी विधायकों की आज बिहार विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई।

बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव हरेराम मुखिया ने आज बताया कि सदन के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की कोर्ट ने जदयू के चार विधायकों आजित कुमार, राजू कुमार सिंह, पूनम देवी और सुरेश चंचल की सदन की सदस्यता दल-बदल कानून के तहत रद्द किए जाने का नियमन दिया है।

अजित कुमार मुजफ्फरपुर जिला के कांटी विधानसभा क्षेत्र, मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज विधानसभा से राजू सिंह, पूनम देवी खगडिया विधानसभा क्षेत्र से तथा सुरेश चंचल मुजफ्फरपुर जिला के सकरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

इससे पूर्व गत 1 नवंबर को भी जदयू के चार बागी विधायकों ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (बाढ), नीरज सिंह बबलू (छातापुर), रविंद्र राय (महुआ) और राहुल शर्मा (घोषी) की पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बिहार विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव ने बताया कि अध्यक्ष की अदालत ने इन विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने के बारे नियमन गत महीने सुरक्षित कर लिया था।

जदयू के इन चार और विधायकों की सदस्यता रद्द होने के बाद 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में उसके कुल सदस्यों की संख्या सदन के अध्यक्ष सहित अब 111 रह गई है जबकि भाजपा के 88, राजद के 24, कांग्रेस के 5 और भाकपा के एक सदस्य हैं तथा पांच निर्दलीय विधायक एवं पांच सीटें रिक्त हैं।

अपने आठ विधायकों की सदस्यता रद्द करने वाली प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी जदयू को राजद, कांग्रेस और भाकपा का समर्थन प्राप्त होने के कारण उसकी सरकार को सदन में संख्या बल का खतरा नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा, विधानसभा सदस्यता रद्द, अजित कुमार, राजू सिंह, पूनम देवी, सुरेश चंचल, Bihar MLAs, Janata Dal (United), Legislators Disqualified, MLAs Disqualified