विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2020

तेजस्‍वी यादव के समर्थन में उतरे RJD नेता शिवानंद तिवारी, कहा-नीतीशजी आप बोलिए तो ठीक, दूसरा जवाब दे तो...

शिवानंद त‍िवारी ने ये भी कहा कि चुनावी सभा में तो आप ही ने लालू यादव के बच्चों की संख्या गिनाई थी. आज मौका मिला तेजस्वी को, तो उसने आप को आईना दिखा दिया और आपने आपा खो दिया.

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार शु्क्रवार को तेजस्‍वी के खिलाफ आक्रामक नजर आए

पटना:

बिहार विधानसभा में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और विपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद RJD नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) खुलकर तेजस्‍वी के समर्थन में उतर आए हैं. शिवानंद ने नीतीश कुमार से पूछा आप बोलिए तो ठीक और दूसरा जवाब दे तो आप भड़क गए. RJD के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी अपने दोटूक बयानों के लिए जाने जाते हैं. शुक्रवार को बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश ने जिस आक्रामक अंदाज़ में अपने ऊपर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगाये गये बयानों का जवाब दिया, उस पर शिवानंद तिवारी ने कहा है, 'नीतीश जी को इतना आपा खोते मैंने कभी नहीं देखा. आरोप उन्होंने तेजस्वी पर लगाया. लेकिन आरोप तो नीतीश जी पर ही लगता है.

नीतीश ने तेजस्वी यादव पर क्यों कहा, "मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है इसलिए सुनते रहते हैं..."

'शिवानंद ने एक बयान में कहा कि याद कीजिए चुनाव के समय उन्होंने तेजस्वी को क्या-क्या नहीं कहा! कहां से लाओगे 10 लाख लोगों को तनख्वाह देने का पैसा? बाप के पास से ले आओगे? जेल से ले आओगे? जाली नोट छापोगे? यह सब नीतीशजी के ही मुंह से निकला था. लेकिन तेजस्वी ने उस समय तो जवाब नहीं दिया. आज भी सदन के अंदर तेजस्वी का यह कहना तो बिल्कुल जायज और तार्किक है कि जब हमारा नाम सीबीआई ने चार्जशीट में दे दिया था तो आप मुझे जनता के बीच जाकर सफाई देने की सलाह दे रहे थे. लेकिन जब आप हत्या के केस में अभियुक्त बने या दूसरे की लिखी किताब अपने नाम से छपाने के अपराध  में अभियुक्त बने तो अपने पद से न तो इस्तीफा  दिया था और न ही जनता के बीच आपने सफाई ही दी थी. यह तो ईमानदारी नहीं है. अपने लिए एक कसौटी और अन्य के लिए दूसरी कसौटी! यह तो कहीं से नैतिक नहीं कहा जा सकता है.'

'नीतीश ने बेटी होने के डर से दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया', भरी विधानसभा में तेजस्वी का बड़ा आरोप

अपने बयान में शिवानंद ने ये भी कहा कि चुनावी सभा में तो आप ही ने लालू यादव के बच्चों की संख्या गिनाई थी. आज मौका मिला तेजस्वी को, तो उसने आप को आईना दिखा दिया और आपने आपा खो दिया. दरअसल नीतीश जी भीतर से कमजोर हो चुके हैं. विधानसभा में आज उनकी कमजोरी बाहर आ गई. आगे उनको अपनी कमजोरी का और एहसास होगा जब गिरिराज जी जैसे लोग मांग करेंगे कि आप भी योगी जी की तरह लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाइए. उस समय नीतीश जी का चेहरा देखने लायक होगा. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार शाम को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने लालू यादव (Lalu Yadav) के बच्चों के बारे में बयान मज़ाक़ में दिया था. उन्होंने कहा कि चुनावी सभाओं में प्रजनन दर का ज़िक्र करते हुए उन्होंने एक जगह ये बात कही थी इसको अन्यथा नहीं लेना चाहिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: