बिहार के गया में छात्र आदित्य सचदेवा हत्या मामले के मुख्य आरोपी जनता दल (युनाइटेड) की विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद शनिवार को गया की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को रॉकी की जमानत रद्द कर दी थी.
पुलिस के अनुसार, रॉकी ने सुबह गया में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (नवम) की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पूर्व पटना हाईकोर्ट ने 19 अक्टूबर को रॉकी को जमानत दे दी थी. बिहार सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ तथा रॉकी की जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी. कोर्ट ने शुक्रवार को रॉकी की जमानत रद्द करते हुए पुलिस प्रशासन को उसे तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.
इससे पहले इस मामले में पटना हाईकोर्ट से रॉकी यादव के पिता बिंदी यादव और मां मनोरमा देवी को भी जमानत मिल चुकी है. रॉकी यादव जद (यू) की निलंबित विधन पार्षद मनोरमा देवी का बेटा है. रॉकी के पिता बिंदी यादव भी अपने क्षेत्र में काफी दबंग व्यक्ति माने जाते हैं.
उल्लेखनीय है कि इसी साल सात मई की रात बोधगया से लौट रहे जद (यू) विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी की लैंड रोवर कार को एक व्यवसायी के बेटे आदित्य सचदेवा ने ओवरटेक किया था, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई. आरोप है कि इसी दौरान रॉकी ने आदित्य को गोली मार दी. बुरी तरह घायल आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गया में कई दिनों तक बवाल मचा था. (एजेंसी इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं