बिहार में 24 घंटों में कोरोना के 14794 नए मामले , 105 लोगों की हुई मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 105 मरीजों की मौत हुई जिससे राज्य में  कोरोना से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 2926 हो गई.

बिहार में 24 घंटों में कोरोना के 14794 नए मामले , 105 लोगों की हुई मौत

बिहार में कोरेना के एक्टिव केसों की संख्‍या 110430 है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

पटना :

बिहार में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में ज्‍यादा कमी नहीं आ रही है. राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 105 और व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 2926 हो गयी जबकि 14794 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 523841 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 105 मरीजों की मौत हुई जिससे राज्य में  कोरोना से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 2926 हो गई.

महाराष्‍ट्र के 15 जिलों में कोरोना के केसों में आई कमी : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

बिहार में सोमवार अपराह्न 4 बजे से मंगलवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 14794 नए मामले प्रकाश में आए हैं जिसके बाद बिहार में अब तक इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 523841 पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार इनमें से 410484 मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 11926 मरीज भी शामिल हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 110430 है और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.36 है. राज्‍य में मंगलवार को 45 वर्ष से उपर के 108882 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 7440672 लोग टीका ले चुके हैं.

कोरोना की दूसरी लहर में भारत में 70 लाख लोगों का छिन गया रोजगार

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को राज्‍य में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस फैसले की जानकारी दी. सीएम के अनुसार, सोमवार को सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि इसकी विस्तृत मार्ग निर्देशिका और अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों में कमी आने लगी : स्वास्थ्य मंत्रालय



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)