विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2014

बिहार की पंचायत का फरमान, दो लाख लो, गर्भपात कराओ

बिहार की पंचायत का फरमान, दो लाख लो, गर्भपात कराओ
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकार एक 13 वर्षीय लड़की को स्थानीय पंचायत ने दो लाख रुपये लेकर गर्भपात कराने के लिए कहा है। दुष्कर्म के कारण पीड़िता गर्भवती हो गई जिससे यह मामला प्रकाश में आया।

पुलिस के अनुसार शुभंकरपुर गांव में 13 वर्षीय पीड़िता 25 मई को दुकान में कुछ सामान लेने गई थी। इसी दौरान अरुण भगत नामक एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर किसी को यह बताई तो वह पूरे परिवार को तबाह कर देगा। करीब एक सप्ताह पूर्व जब पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तब उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी।

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद इस मामले को लेकर गांव के कुछ लोगों ने पंचायत बैठाई जिसमें दो लाख रुपये लेकर गर्भपात कराने और पूरे मामले को रफा-दफा करने का फरमान सुनाया। इस फरमान के बाद पीड़िता के परिजन सकते में आ गए।

पीड़िता के परिजन अरुण भगत पर कारवाई करने की मांग कर रहे हैं।

इधर, मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मंगलवार को कांटी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी अरुण की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार का मुजफ्फरपुर, कांटी थाना क्षेत्र, किशोरी से बलात्कार, पंचायत का फरमान, Muzaffarpur Of BIhar, Kanti Police Station, Girl Child Raped, Panchayat Dictac
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com