विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2021

सुशील मोदी के एक कथन पर शिवानंद ने पूछा कि आप गंभीर होकर बयान कब देंगे?

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा- रोज़ बोलने की आदत ने सुशील जी के व्यक्तित्व को अगंभीर बना दिया है

सुशील मोदी के एक कथन पर शिवानंद ने पूछा कि आप गंभीर होकर बयान कब देंगे?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी (फाइल फोटो).
पटना:

बिहार भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने किसान आंदोलन (Farmers' Movement) पर कहा है कि इसको कांग्रेस (Congress) पार्टी की फंडिंग से लंबा खींचा जा रहा है. इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tivary) ने कहा कि ''कुछ भी बोलते हैं सुशील मोदी! किसान आंदोलन पर उनका ताज़ा आरोप है कि कांग्रेस पार्टी उसको पैसा दे रही है. इसके पहले उन्होंने कहा था कि इस आंदोलन के पीछे खालिस्तानी आतंकवादियों का हाथ है. रोज़ बोलने की आदत ने सुशील जी के व्यक्तित्व को अगंभीर बना दिया है.''

शिवानंद तिवारी ने कहा कि ''सुशील जी जब बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री थे उसी काल में मोदी सरकार ने हमारी कृषि के चरित्र में आमूलचूल बदलाव वाले तीनों क़ानून बनाए. हम समझते हैं कि सुशील जी इतना ज़रूर जानते हैं कि हमारी संवैधानिक व्यवस्था के मुताबिक़ कृषि का क्षेत्र राज्य सरकारों के अधिकार के अंतर्गत आता है. सुशील जी से हम जानना चाहते हैं इन क़ानूनों को अध्यादेश के रूप में लाने के पहले केंद्र सरकार ने क्या राज्य सरकार से सहमति ली थी!'' 

उन्होंने कहा कि ''हम सुशील जी से यह भी समझना चाहते हैं कि इन क़ानूनों के लिए अध्यादेश जैसी आपातकालीन व्यवस्था के प्रयोग की हड़बड़ी क्या थी! इतनी हड़बड़ी कि उक्त बिल पर सम्यक विचार के लिए उसे प्रवर समिति में भी ले जाने तक के लिए सरकार तैयार नहीं हुई!''

शिवानंद तिवारी ने कहा कि ''दिल्ली की सीमाओं को घेरकर बैठे किसानों का यह आंदोलन अभूतपूर्व है. आज़ाद भारत में ऐसा आंदोलन कभी नहीं देखा गया. मोदी जी की सरकार की ही नहीं बल्कि प्रकृति की कठोर परीक्षा भी किसानों के मनोबल को नहीं डिगा पाई है. इसलिए किसानों के इस ऐतिहासिक आंदोलन को बदनाम करने की, सुशील जी और उनके जैसे अन्य नेताओं की चेष्टा प्रलाप से ज़्यादा अहमियत नहीं रखती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com