विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2013

बिहार में ट्रेन पर नक्सली हमला, तीन की मौत, ड्राइवर जख्मी

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जमुई के पास करीब 100 नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीनने के मकसद से धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमला कर दिया।
पटना: बिहार में धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर जमुई रेलवे स्टेशन के पास करीब 100 नक्सलियों ने हमला कर दिया।

हथियारबंद नक्सलियों ने ट्रेन को जमुई जिले में भालुई और कुंडेर के बीच जबरन रोक लिया तथा रेलवे पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। मारे गए लोगों में आरपीएफ का एक जवान भी शामिल है।

गोली लगने से ट्रेन का चालक भी घायल हो गया। इस वारदात में कुछ अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है। पुलिस के मुताबिक यह हमला सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीनने के मकसद से किया गया।

जमुई और मननपुर स्टेशनों पर तैनात रेलवे अधिकारियों ने घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय और जमुई जिलों के वरिष्ठ रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और सुरक्षाबलों से मदद मांगी। करीब आधे घंटे तक सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी रही, जिसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुई।

इस वारदात पर नई दिल्ली में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि नक्सलियों के लिए हथियार और गोला-बारूद के साधन खत्म हो रहे हैं, इसलिए वे इस तरह की वारदात का सहारा ले रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रेन पर नक्सली हमला, बिहार नक्सली हमला, Bihar Naxal Attack, Naxal Attack On Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com