विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2013

बिहार : भाई के अपहर्ताओं ने कथित तौर पर उसकी आठ साल की बहन का हाथ काटा

परिवार का कहना है कि लड़की के भाई को पिछले महीने अगवा कर लिया गया था और परिवार वालों से फिरौती मांगी जा रही थी। पीड़ित बच्ची इस वारदात की चश्मदीद है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार की राजधानी पटना में कुछ अपराधियों ने कथित तौर पर आठ साल की एक लड़की के हाथ काट दिए। यह घटना गुरुवार शाम की है। परिवार का कहना है कि लड़की के भाई को पिछले महीने अगवा कर लिया गया था और परिवार वालों से फिरौती मांगी जा रही थी।

पीड़ित बच्ची इस वारदात की चश्मदीद है। अपराधी लगातार बच्ची के परिवार को धमकियां दे रहे थे और फिरौती मांग कर रहे थे। पुलिस भी मामले में कुछ नहीं कर रही थी, जिसकी शिकायत डीजीपी के पास करने के लिए वे दरभंगा से पटना पहुंचे थे। बच्ची के परिवार के मुताबिक अपराधी भी उनका पीछा करते हुए पटना पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार अपराध, बच्ची का हाथ काटा, बिहार अपहरण, Bihar Kidnapping, Bihar Crime, Girls Arm Chopped
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com