फाइल फोटो
पटना:
बिहार सरकार ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के उरी आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार रेजीमेंट के तीन जवानों के आश्रितों को अब पांच लाख रुपये के बजाय 11 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी.
सूचना जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उरी आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के तीन जवानों के आश्रितों को अब पांच लाख रुपये के बजाय 11 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी.
इस हमले में बिहार के जो जवान शहीद हुए हैं, उनमें गया के नायक एसके विद्यार्थी, कैमूर के सिपाही राकेश सिंह एवं भोजपुर के हवलदार अशोक कुमार शामिल हैं.
मेहरोत्रा ने बताया कि शहीद जवानों का जिला प्रशासन द्वारा पुलिस सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सूचना जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उरी आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के तीन जवानों के आश्रितों को अब पांच लाख रुपये के बजाय 11 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी.
इस हमले में बिहार के जो जवान शहीद हुए हैं, उनमें गया के नायक एसके विद्यार्थी, कैमूर के सिपाही राकेश सिंह एवं भोजपुर के हवलदार अशोक कुमार शामिल हैं.
मेहरोत्रा ने बताया कि शहीद जवानों का जिला प्रशासन द्वारा पुलिस सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं