Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पूरा हो गया है. बिहार में सभी की निगाहें राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी महागबंधन के बीच कांटे के मुकाबले पर टिकी हैं.चुनाव में राजग जहां सरकार विरोधी कारक (एंटी इन्कम्बेंसी फैक्टर) को टालने के लिये पूरा जोर लगा रहा है, वहीं राजद नीत महागठबंधन भी पूरे जोश में है. इस चरण में कुल 1,204 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 110 महिलाएं हैं. गायघाट में सबसे अधिक (31) प्रत्याशी हैं, वहीं चार विधानसभा क्षेत्रों ढाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट और बहादुरगंज में सबसे कम प्रत्याशी (9) हैं. इस चरण में भाजपा के 35, जद (यू) के 37 और राजद के 44 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Here are the updates on Bihar Election 2020 Final Phase Voting
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई . अंतिम 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ. चुनावी मैदान में एनडीए का चेहार नीतीश कुमार हैं जो 2005 से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं. नीतीश कुमार से मुकाबला महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं, जो खुद को राज्य के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं.
बिहार में यूं तो बंद पड़ी मिलों के खुलने का सभी को इंतजार था लेकिन लॉकडाउन ने रही सही उम्मीद को भी धूमिल कर दिया. मोतिहारी की अधिकतर चीनी मिलों पर ताला लगा हुआ है.
धान की कटाई शुरू हो गई लेकिन बिहार में सरकारी खरीद नहीं हो रही है. इसके चलते बिहार के किसानों को धान महज 800-900 रुपए कुंतल बेचना पड़ रहा है. जबकि जून में ही केंद्र सरकार ने सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 53 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,868 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है लेकिन बिहार के किसानों को ये लाभ नहीं मिल रहा है जिससे उनमें नाराजगी है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अररिया से आरजेडी के उम्मीदवार सरफराज़ आलम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिह्न (लालटेन) लगा मतदान के लिए पहुंचे. जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा, "इसकी सूचना हमें प्राप्त हुई है, इस पर हम जरूर कार्रवाई करेंगे."
अररिया, बिहार: सरफराज़ आलम RJD से उम्मीदवार, आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिन्ह (लालटेन) लगा मतदान के लिए पहुंचे।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा, "इसकी सूचना हमें प्राप्त हुई है, इस पर हम जरूर कार्रवाई करेंगे।" pic.twitter.com/lSYQbPi3Z0
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सशस्त्र सीमा बल के जवान दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद करते दिखे.
बिहार: किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सशस्त्र सीमा बल के जवान दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद करते दिखे। #BiharPolls pic.twitter.com/5nGrko4CmX
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान चल रहा है, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तीसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 34.82 प्रतिशत मतदान हुआ है.
34.82 % voter turnout recorded till 1 pm in the ongoing third phase of #BiharElections2020. pic.twitter.com/IZebxiJwb5
- ANI (@ANI) November 7, 2020
एनडीटीवी संवाददाता ने बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी के मतदाताओं से यह जानने की कोशिश की वह किन मुद्दों पर वोट डाल रहे हैं. एक मतदाता ने कहा कि गंदगी भी यहां एक मुद्दा है, यहां बहुत गंदगी है. वोट डालने के लिए लाइन में लगे एक अन्य वोटर ने कहा कि हम नयी सरकार लाना चाहते हैं, पुरानी सरकार से थक गए हैं. बेरोजगारी और कोरोना की वजह से कोई रोजगार नहीं मिला है.
Watch | "No government hospital, no rail connectivity here": Voters tell NDTV's @umashankarsingh in Bihar's Madhubani district #BiharElections2020 #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/Xx6etp0mHY
- NDTV Videos (@ndtvvideos) November 7, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर लोगों की जागरूकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दरभंगा में लोगों ने वोटिंग के लिए जाने में दिक्कत न हो इसलिए अस्थायी पुल का निर्माण किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दरभंगा के सिरनिया गांव में लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग मतदान करने जा सकें.
बिहार: दरभंगा के सिरनिया गांव में लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग मतदान करने जा सकें। बिहार में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान हो रहे हैं। #BiharPolls pic.twitter.com/ehVbAq7obT
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट में कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है. इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. वोट करें. आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें।
- Nitish Kumar (@NitishKumar) November 7, 2020
आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।
#WATCH | नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी: शिवसेना नेता संजय राउत pic.twitter.com/Ju2puHzSY7
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 9 बजे तक 7.69% मतदान हुए. आज अंतिम चरण में बिहार विधानसभा की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 9 बजे तक 7.69% मतदान हुए। आज अंतिम चरण में बिहार विधानसभा की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। #BiharElections
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शरद यादव की बेटी और बिहारीगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार सुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा के बूथ नंबर 278 में मतदान किया. सुभाषिनी ने कहा, "जनता इस बार बदलाव की ओर रुख कर रही है, बदलाव चाहती है."
बिहार: शरद यादव की बेटी और बिहारीगंज से उम्मीदवार सुभाषिनी राज राव (कांग्रेस) ने मधेपुरा के बूथ नंबर 278 में मतदान किया। सुभाषिनी ने कहा, "जनता इस बार बदलाव की ओर रुख कर रही है, बदलाव चाहती है।" pic.twitter.com/zPxnAg70Ua
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
बिहार में तीसरी चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीतामढ़ी ज़िले के रीगा में मतदान केंद्र संख्या-271 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में खराबी आने की सूचना है. ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई है.
बिहार: सीतामढ़ी ज़िले के रीगा में मतदान केंद्र संख्या-271 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) में खराबी आने की वजह से मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी। #BiharPolls pic.twitter.com/g7GQxYpLIp
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा के बूथ नंबर 277 में बिहार चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया.
बिहार: द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा के बूथ नंबर 277 में बिहार चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया। pic.twitter.com/RZXaAI1YJz
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
तेजस्वी यादव ने तीसरे चरण से पहले नीतीश कुमार निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार अपने भविष्य का फैसला लेगा, नीतीश जी थक चुके है और अब बिहार संभालने में असमर्थ हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हों.
I appeal to everyone to participate in this festival of democracy & cast their votes. In this election, Bihar will take decision on its future. Nitish Ji is tired & he is unable to handle the state: Tejashwi Yadav, RJD #BiharElections pic.twitter.com/FXg9Jpz4eO
- ANI (@ANI) November 7, 2020
बिहार विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण से पहले चिराग पासवान ने कहा कि दूसरे चरण में हमें जनता की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, तीसरे चरण से भी इसी तरह की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
The way people are connecting with 'Bihar first, Bihari first', I believe our performance will be good in this phase too. One thing is very clear Nitish Kumar Ji will never become the CM: Chirag Paswan, LJP chief #BiharPolls pic.twitter.com/RsxQ8Zcgcy
- ANI (@ANI) November 7, 2020
बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
- Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
- Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हुए, सहरसा में मतदान के लिए खड़े लोग। आज विधानसभा की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। #BiharElections2020 pic.twitter.com/SDKrSJgWUn
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
#WATCH: Sanitisation work being done at a polling booth in Muzaffarpur for the third and final phase of #BiharPolls. pic.twitter.com/DUhPddzp8G
- ANI (@ANI) November 7, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज होना है. मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सहरसा जिले के मतदान केंद्र संख्या 149 पर मतदान शुरू होने से पहले की तस्वीर.
Bihar: Preparations underway at polling booth number 149 in Saharsa.
- ANI (@ANI) November 7, 2020
Voting for the third and final phase of #BiharPolls will be held on 78 Assembly seats today. pic.twitter.com/gVBjV8tnA8