विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पूरा हो गया है. बिहार में सभी की निगाहें राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी महागबंधन के बीच कांटे के मुकाबले पर टिकी हैं.चुनाव में राजग जहां सरकार विरोधी कारक (एंटी इन्कम्बेंसी फैक्टर) को टालने के लिये पूरा जोर लगा रहा है, वहीं राजद नीत महागठबंधन भी पूरे जोश में है. इस चरण में कुल 1,204 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 110 महिलाएं हैं. गायघाट में सबसे अधिक (31) प्रत्याशी हैं, वहीं चार विधानसभा क्षेत्रों ढाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट और बहादुरगंज में सबसे कम प्रत्याशी (9) हैं. इस चरण में भाजपा के 35, जद (यू) के 37 और राजद के 44 उम्मीदवार मैदान में हैं. 

Here are the updates on Bihar Election 2020 Final Phase Voting

बिहार चुनाव: तीसरे चरण के लिए शाम 7 बजे तक 56.8 फीसदी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत शाम 7 बजे तक वोटरों ने 56.8 फीसदी मतदान किया. 

 
बिहार चुनाव 2020: किसकी बनेगी सरकार ?
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई . अंतिम 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ. चुनावी मैदान में एनडीए का चेहार नीतीश कुमार हैं जो 2005 से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं. नीतीश कुमार से मुकाबला महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं, जो खुद को राज्य के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं.
बिहार चुनाव में मोतिहारी के मुद्दे क्या हैं ?
बिहार में यूं तो बंद पड़ी मिलों के खुलने का सभी को इंतजार था लेकिन लॉकडाउन ने रही सही उम्मीद को भी धूमिल कर दिया. मोतिहारी की अधिकतर चीनी मिलों पर ताला लगा हुआ है. 
बिहार: धान की सरकारी खरीद न होने से किसान नाराज
धान की कटाई शुरू हो गई लेकिन बिहार में सरकारी खरीद नहीं हो रही है. इसके चलते बिहार के किसानों को धान महज 800-900 रुपए कुंतल बेचना पड़ रहा है. जबकि जून में ही केंद्र सरकार ने सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 53 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,868 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है लेकिन बिहार के किसानों को ये लाभ नहीं मिल रहा है जिससे उनमें नाराजगी है. 

बिहार चुनाव मतदान: तीसर चरण के लिए शाम 3 बजे तक हुई 45.9 वोटिंग
बिहार चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान में शाम 3 बजे तक 45.9 फीसदी मतदान हुआ.

बिहार चुनाव: सीतामढ़ी की सुरसंड सीट पर नीतीश को लेकर लोगों की मिलीजुली राय
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए आज आखिरी चरण की वोटिंग चल रही है. एनडीटीवी के उमाशंकर सिंह ने राज्य के सीतामढ़ी में मतदान का जायजा लिया. सुरसंड विधानसभा में वोटिंग के बाद मतदाताओं ने बताया कि वे सीएम नीतीश कुमार के काम से काफी खुश हैं. हालांकि नल जल योजना के पूरा न होने से लोगों में नाराजगी भी है. भूमिहार बहुल इस विधानसभा सीट पर लोजपा के भूमिहार उम्मीदवार खड़ा करने से जेडीयू को नुकसान हो सकता है. साथ ही साथ वोटरों का कहना है कि राजद के मौजूदा उम्मीदवार ने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया. 

कुर्ते पर लालटेन सिंबल लगाकर मतदान करने पहुंचे RJD उम्मीदवार
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अररिया से आरजेडी के उम्मीदवार सरफराज़ आलम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिह्न (लालटेन) लगा मतदान के लिए पहुंचे. जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा, "इसकी सूचना हमें प्राप्त हुई है, इस पर हम जरूर कार्रवाई करेंगे."
सुरक्षाबलों ने मतदान में दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद की
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सशस्त्र सीमा बल के जवान दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद करते दिखे.
दोपहर एक बजे तक 34.82 प्रतिशत वोटिंग हुई
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान चल रहा है, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तीसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 34.82 प्रतिशत मतदान हुआ है.
वोटर बोले- हमारे यहां न रेलवे लाइन और न अस्पताल है
एनडीटीवी संवाददाता ने बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी के मतदाताओं से यह जानने की कोशिश की वह किन मुद्दों पर वोट डाल रहे हैं. एक मतदाता ने कहा कि गंदगी भी यहां एक मुद्दा है, यहां बहुत गंदगी है. वोट डालने के लिए लाइन में लगे एक अन्य वोटर ने कहा कि हम नयी सरकार लाना चाहते हैं, पुरानी सरकार से थक गए हैं. बेरोजगारी और कोरोना की वजह से कोई रोजगार नहीं मिला है. 


दरभंगा: मतदान के लिए लोगों ने किया पुल का निर्माण
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर लोगों की जागरूकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दरभंगा में लोगों ने वोटिंग के लिए जाने में दिक्कत न हो इसलिए अस्थायी पुल का निर्माण किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दरभंगा के सिरनिया गांव में लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग मतदान करने जा सकें.
नीतीश कुमार की मतदाताओं से वोट करने की अपील
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट में कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है. इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. वोट करें. आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा.
नीतीश को रिटायर कर देगी जनता : राउत
बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दिन शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि बिहार के लोग नीतीश कुमार को विदाई दें. एएनआई से बातचीत में राउत ने कहा, "नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं. वो अपनी पारी खेल चुके हैं. अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए. बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी. इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी."
सुबह 9 बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 9 बजे तक 7.69% मतदान हुए. आज अंतिम चरण में बिहार विधानसभा की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है.
शरद यादव की बेटी बोलीं- जनता चाहती है बदलाव
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शरद यादव की बेटी और बिहारीगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार सुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा के बूथ नंबर 278 में मतदान किया. सुभाषिनी ने कहा, "जनता इस बार बदलाव की ओर रुख कर रही है, बदलाव चाहती है."
EVM की खराबी से बूथ के बाहर वोटरों की लंबी लाइन
बिहार में तीसरी चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीतामढ़ी ज़िले के रीगा में मतदान केंद्र संख्या-271 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में खराबी आने की सूचना है. ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई है.
प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष ने डाला वोट
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा के बूथ नंबर 277 में बिहार चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया.
थके हुए नीतीश जी बिहार को संभालने में असमर्थ: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने तीसरे चरण से पहले नीतीश कुमार निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार अपने भविष्य का फैसला लेगा, नीतीश जी थक चुके है और अब बिहार संभालने में असमर्थ हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हों.
अब नीतीश कुमार नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री: चिराग पासवान

बिहार विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण से पहले चिराग पासवान ने कहा कि दूसरे चरण में हमें जनता की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, तीसरे चरण से भी इसी तरह की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
पीएम मोदी ने एहतियात बरतते हुए मतदान की अपील की 

बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें. 

पीएम मोदी ने एहतियात बरतते हुए मतदान की अपील की 

बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें. 

बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हुए, सहरसा में मतदान के लिए खड़े लोग 
मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों को किया जा रहा है सेनिटाइज
कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव करवाया जा रहा है. इस कारण आयोग की तरफ से मतदान केंद्रों पर मतदान से पहले सेनिटाइज करवाया जा रहा.
सहरसा जिले के मतदान केंद्र संख्या 149 पर मतदान से पहले की तस्वीर
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज होना है. मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सहरसा जिले के मतदान केंद्र संख्या 149 पर मतदान शुरू होने से पहले की तस्वीर.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com