Bihar Assembly elections Result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच टक्कर नजर आ रही है, हालांकि महागठबंधन धीरे-धीरे अपनी बढ़त मजबूत करता नजर आ रहा है. चुनाव में उतरे दिग्गजों की बात करें तो महागठबंधन के सीएम पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव अपनी राधोपुर सीट से आगे चल रहे हैं.अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में तेजस्वी यादव के भाई और आरजेडी उम्मीदवार तेज प्रताप यादव भी हसनपुर सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा बॉकीपुर सीट से आगे है.
यूपी में बीजेपी को टक्कर दे रही सपा, एमपी और गुजरात की सीटों पर "कमल" आगे
बीजेपी के दिग्गज नेता नंदकिशोर यादव पटना साहिब सीट से आगे चल रहे हैं. वैसे यह शुरुआती रुझान हैं और स्थिति में बदलाव हो सकता है.आरजेडी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केवटी सीट पर इस समय बढ़त बना रखी है, दूसरी ओर आरजेडी के एक अन्य नेता उदय नारायण चौधरी इमामगंज सीट पर इस समय पिछड़े हुए हैं.इमामगंज सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' प्रत्याशी जीतनराम मांझी ने बढ़त बना रखी हैं. इसी तरह दिग्गज नेता शरद यादव की बेटी और कांग्रेस की प्रत्याशी सुभाषिनी यादव भी आगे चल रही हैं. जमुई सीट से बीजेपी की श्रेयसी सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बढ़त बनाए हुए हैं.
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में वोटिंग हुई थी. पहले चरण के अंतर्गत 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के अंतर्गत 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले गए थे.पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग हुई थी.बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथी दलों के महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. बीजेपी और जनता दल और कुछ छोटी पाटियों वाले एनडीए ने नीतीश कुमार को सीएम पद के लिए चेहरा घोषित किया है. दूसरी ओर महागठबंधन ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीएम के रूप में पेश किया है.
बिहार चुनाव : महिला वोटर का कम होना NDA के लिए चिंता की बात?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं