विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2020

Bihar Election Results 2020 : एनडीए में भाजपा का प्रदर्शन जदयू से कहीं बेहतर दिख रहा

Bihar Election Results 2020 : एनडीए 111 सीटों पर आगे है, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 125 का था. एनडीए में भाजपा 65 सीटों पर आगे हैं, जो पिछले चुनाव से 11 सीटें ज्यादा है. जबकि 115 सीटों पर लड़ी जदयू महज 42 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है.

Bihar Election Results 2020 : एनडीए में भाजपा का प्रदर्शन जदयू से कहीं बेहतर दिख रहा
Bihar Election Results :भाजपा और जदयू ने पिछला चुनाव अलग-अलग लड़ा था, मोदी ने इस बार 12 रैलियां कीं(फाइल)
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Results 2020 ) में एनडीए को दिख रहे नुकसान के पीछे जदयू का खराब प्रदर्शन बड़ी वजह हो सकता है. जबकि भाजपा अपने पिछले प्रदर्शन से कहीं आगे दिख रही है. ऐसे में रुझान नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका हो सकते हैं. जदयू विधानसभा चुनाव में 115 सीटों पर लड़ रही थी, जबकि भाजपा 110 सीटों पर लड़ रही थी. जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी भी सत्तारूढ़ गठबंधन में थी.

यह भी पढ़ें- Bihar Results: रुझानों में मिली RJD को बढ़त, तो तेजस्वी के घर सामने मछली लेकर खडे हुए लोग - देखें Photos

अगर दो घंटे के बाद के रुझानों को देखें तो एनडीए 111 सीटों पर आगे है, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 125 का था. एनडीए में भाजपा 65 सीटों पर आगे हैं, जो पिछले चुनाव (Bihar Election Results 2020) से 11 सीटें ज्यादा है. जबकि 115 सीटों पर लड़ी जदयू महज 42 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है. पिछले चुनाव की बात करें तो उसे 71 सीटें मिली थीं. एनडीए कुल मिलाकर 18 सीटों के नुकसान पर है.चुनावी रुझानों के नतीजे आने तक जदयू का आंकड़ा और नीचे खिसकने की आशंका है.

रुझानों में राजद के महागठबंधन की तस्वीर कमोवेश पिछले बार के जैसी ही है. महागठबंधन अभी 115 सीटों पर आगे है, जो पिछली बार 110 पर था. इसमें 144 सीटों पर लड़ी राजद 76 सीटों पर आगे है. जबकि पिछली बार से चार सीटों के नुकसान पर है. नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा 9 सीटों पर आगे है, जो पिछली बार दो सीटों पर थी. लोजपा ने इस बार 135 सीटों पर लड़ी. उसने भाजपा की सीट पर उसके प्रत्याशियों का समर्थन किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
Bihar Election Results 2020 : एनडीए में भाजपा का प्रदर्शन जदयू से कहीं बेहतर दिख रहा
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com