विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2011

बिहार : पैर में जख्म, ऑपरेशन हुआ पेट का

मुजफ्फपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों की लापरवाही का एक नया मामला सामने आया है। पैर में जख्म होने के बाद यहां के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई एक महिला का यहां के डॉक्टरों ने पैर की जगह पेट का ऑपरेशन कर दिया। जब महिला के परिवार वालों ने इस पर डॉक्टरों से जवाब मांगा तो उन्होने इसे मानवीय भूल बताया। घटना के बाद महिला के परिवार की ओर से ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी इस पूरे मामले पर एक टीम बनाकर चार दिन में उस से रिपोर्ट मांगी है। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, डॉक्टर, लापरवाही, ऑपरेशन, Bihar, Doctor, Lapse