
Bihar Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) से करीब 8 लाख 49 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 22 हजार 674 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना का अब तक का सर्वाधिक मामला दर्ज किया गया. बिहार में रविवार को 1266 नए केस सामने आए जो अब तक का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों का 16 हजार 305 पहुंच गया है और अब तक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 125 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 962 लोग ठीक हुए हैं वहीं, अब तक 11953 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. बिहार में अभी कोरोना के 4226 एक्टिव मरीज हैं. बिहार में कोरोना से सबसे ज्यादा 15 मौत राजधानी पटना में हुई है. इसके अलावा दरभंगा और भागलपुर में भी 10-10 लोगों की जान गई है.
प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार से कहा- चुनाव का नहीं, ये कोरोना से लड़ने का वक्त है
उधर, देश में कोरानावायरस (Coronavirus in India) का प्रकोप कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक बार फिर सर्वाधिक 28,637 नए Covid-19 के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,49,553 पर पहुंच चुकी है. वहीं बात करें मृतकों की संख्या की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 551 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22,674 हो गई है.
बिहार में COVID-19 से 9 और की मौत
हालांकि इस खतरनाक वायरस को मात देने में 5,34,621 लोगों ने कामयाबी पाई है. जोकि ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रिकवरी रेट में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है जोकि बढ़कर 62.92 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट 10.22 फीसदी पर आ गया है.
VIDEO: हॉट टॉपिक : क्या बिहार में हालात चुनाव लायक हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं