पटना:
बिहार के वैशाली जिले में एक चौकी इंचार्ज और थाने में तैनात दफादार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप लगा है गांव के पूर्व मुखिया श्रीकांत राय पर, जिनकी पत्नी वर्तमान मुखिया हैं।
आरोप है कि श्रीकांत राय और दफादार के बेटे सुधीर राय के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर थाने में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और पूर्व मुखिया ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह मामला वैशाली के जोड़ावनपुर पुलिस स्टेशन का है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं