पटना:
बिहार में रहस्मय बुखार से मरने वालों की संख्या अब 29 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में यहां पर चार और बच्चों ने दम तोड़ दिया। इस बीच केन्द्र से भी एक विशेष टीम इस समय बिहार के मुज्ज़फरपुर में है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार ये कौन-सा बुखार है। इस टीम ने यहां से कई लोगों के खून के नमूने लिए हैं और उन्हें जांच के लिए पुणे और दिल्ली के लैब में भेजा गया है। ये बुखार अब धीरे-धीरे सात ब्लॉक्स में अपने पैर पसार चुका है जिनमें से सकरा और मिनापुर प्रमुख है। सभी मरीज़ों में बुखार के साथ साथ सांस लेने में तकलीफ और दौरे की शिकायत सामने आई है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अशविनी चौबे ने कहा है कि राज्य सरकार सतर्क है और ज़रूरत पड़ने पर पटना मेडिकल कॉलेज से एक विशेष टीम को मुज्ज़फरपुर भेजा जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, बच्चे, मौत, रहस्यमयी बुखार