बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) की तैयारियों के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच गठजोड़ की प्रक्रिया तेज हो गई है. हाल ही में महागठबंधन से अलग हुए RLSP (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अब बिहार के चुनावी मैदान में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ नजर आएंगे. हैदराबाद के सांसद और एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि हम बिहार चुनाव "ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट" के तहत लड़ेंगे.
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने ट्वीट में कहा, "पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को पटना में उपेंद्र कुशवाहा (RLSP), देवेंद्र प्रसाद यादव (SJDD) और रामजी गौतम (BSP) के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया."
....बल्कि बिहार के हर मज़लूम की एक बेबाक आवाज़ बनेंगे इंशा'अल्लाह।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 8, 2020
ओवैसी ने ट्वीट में कहा, "हम बिहार चुनाव "ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट" के तहत लड़ेंगे इंशा'अल्लाह. उपेंद्र कुशवाहा, देवेंद्र प्रसाद यादव (SJDD), रामजी गौतम (BSP) और संतोष पांडेय (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के साथ इसी सिलसिले में हमने पटना में प्रेस कांफ्रेंस की. हम न सिर्फ भाजपा को हराएंगे... बल्कि बिहार के हर मज़लूम की एक बेबाक आवाज़ बनेंगे इंशा'अल्लाह."
15 yrs of Nitish Kumar & BJP, & 15 yrs of RJD-Congress didn't benefit Bihar's poor. State is lagging behind on social-economic-education integrators. An alliance has been formed for Bihar's future, we'll make all efforts to be successful: Asaduddin Owaisi, AIMIM #BiharElections pic.twitter.com/5L3heHTDgs
— ANI (@ANI) October 8, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस दौरान ओवैसी ने कहा, "नीतीश कुमार और बीजेपी के 15 साल, और आरजेडी-कांग्रेस के 15 साल बिहार के गरीबों को फायदा नहीं पहुंचा सके. राज्य सामाजिक-आर्थिक-शिक्षा एकीकरण में पिछड़ रहा है. बिहार के भविष्य के लिए एक गठबंधन बनाया गया है, हम सफल होने के लिए सभी प्रयास करेंगे."
(एएनआई के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं