विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2020

नीतीश के गढ़ में JDU MLA रहे रवि ज्योति हुए बागी, बोले- CM का मानसिक संतुलन बिगड़ा

रवि ज्योति बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर थे और इनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते थे. 2015 में रवि ज्योति ने JDU के टिकट पर राजगीर में बीजेपी के छह बार के विधायक रहे सत्यदेव नारायण आर्या को हराया था.

नीतीश के गढ़ में JDU MLA रहे रवि ज्योति हुए बागी, बोले- CM का मानसिक संतुलन बिगड़ा
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार.
पटना:

नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के बागी मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष की परेशानी का सबब बने हुए हैं. राजगीर विधानसभा सीट पर JDU के बागी और विधायक रहे रवि ज्योति इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने रवि ज्योति का बिना नाम लिए कहा था कि जो जहां पैदा हुआ है उसे वहीं भेज दिया जाएगा. इस बयान पर काफी विवाद हुआ. कांग्रेस के रवि ज्योति के खिलाफ JDU से हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या के बेटे कौशल किशोर चुनावी मैदान में हैं.

रवि ज्योति बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर थे और इनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते थे. 2015 में रवि ज्योति ने JDU के टिकट पर राजगीर में बीजेपी के छह बार के विधायक रहे सत्यदेव नारायण आर्या को हराया था. इस बार सत्यदेव नारायण आर्य के बेटे कौशल किशोर को JDU ने अपना प्रत्याशी बनाया है. इसी से नाराज रवि ज्योति ने JDU छोड़ दी और कांग्रेस के टिकट पर राजगीर विधानसभा से चुनावी मैदान में आ डटे हैं. 

PM संग मंच साझा करने को बेताब रहते हैं नीतीश कुमार, लेकिन पुतला जलाए जाने पर चुप क्यों? चिराग का तंज

रवि ज्योति ने नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महागठबंधन की लहर देखकर उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. बता दें कि राजगीर विधान सभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. सत्यदेव नारायण आर्य भाजपा के टिकट पर यहां से चुनाव जीतते रहे हैं.

मोकामा सीट : जहां 30 साल से बाहुबली लिख रहे हैं जीत की कहानी, चार बार से अनंत सिंह हैं MLA

राजगीर विधान सभा क्षेत्र कृषि प्रधान होने के साथ- साथ राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है.  ऐतिहासिक दृष्टिकोण से अहम प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय, भगवान बुद्ध एवं भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर एवं पावापुरी भी इसी इलाके के तहत आता है.

वीडियो: बिहार में काम नहीं मिलने से परेशान मजदूर, कर रहे हैं पलायन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
सीएम एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे पर महाकाल मंदिर के नियम तोड़ने के आरोप
नीतीश के गढ़ में JDU MLA रहे रवि ज्योति हुए बागी, बोले- CM का मानसिक संतुलन बिगड़ा
महाराष्ट्र और झारखंड में क्या है गठबंधन का गणित, BJP-कांग्रेस का पूरा गेम समझिए
Next Article
महाराष्ट्र और झारखंड में क्या है गठबंधन का गणित, BJP-कांग्रेस का पूरा गेम समझिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com