संसद ठप होने से मित्तल, गोदरेज, बजाज जैसे बड़े उद्योगपति भी नाराज़, चाहते हैं GST पर चर्चा

संसद ठप होने से मित्तल, गोदरेज, बजाज जैसे बड़े उद्योगपति भी नाराज़, चाहते हैं GST पर चर्चा

संसद भवन का फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली:

संसद का कामकाज ठप होने से नाराज़ देश के बड़े उद्योगपतियों ने एक ऑनलाइन पिटीशन पर दस्तखत करके GST जैसे अहम विधेयकों पर चर्चा की मांग की है।

उद्योगपति सुनील मित्तल, आदि गोदरेज, किरण मजूमदार शॉ, राहुल बजाज, अनु आगा जैसे 15 हज़ार उद्योगपतियों के दस्तखत वाले इस पिटीशन में कहा गया है कि देश के विकास दर को गति देने वाले GST बिल पर सहमति बनाने में सालों लग गए। उद्योगपतियों ने कहा है कि गतिरोध से खाद्य, सुरक्षा और अन्य आर्थिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से संसद चलने देने की अपील की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com