New Delhi:
सीडी विवाद के बाद लोकपाल बिल की ड्राफ्टिंग कमेटी में शामिल सिविल सोसायटी के सदस्य शांति भूषण के परिवार पर नया आरोप लगा है। शांति भूषण और उनके बेटे जयंत भूषण पर नोएडा में मायावती सरकार से 10 हज़ार वर्ग मीटर ज़मीन लेने का आरोप लगा है। शांति भूषण ने पिछले हफ्ते अपनी संपत्ति का जो ऐलान किया था उसमें भी इस ज़मीन का ज़िक्र था। इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक मायावती सरकार की तरफ़ से जयंत भूषण को फार्महाउस के लिए ज़मीन दी गई थी। जयंत भूषण ने मूर्तियों वाले पार्क के मामले में मायावती सरकार की ओर से केस लड़ा था हालांकि जयंत भूषण ने इन आरोपों को खारिज किया है। जयंत भूषण ने आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा है कि ये केस उन्होंने पब्लिक डोमेन के तहत देखा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शांति भूषण, मायावती, जमीन