
बीएचयू में मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की एक छात्रा ने अपने ही एक प्रोफेसर के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की तहरीर लंका थाने में दी। पुलिस ने इस संबंध में 354 क (स्पर्श व चुंबन लेना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच बीएचयू प्रशासन ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी प्रोफ़ेसर को निलंबित कर जांच बैठा दी है।
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि 27 जनवरी को प्रोफेसर ने छात्रा को अपने कमरे में बुलाया और अश्लील हरकतें करने लगा। छात्रा जैसे-तैसे बाहर निकली और बीएचयू महिला सेल को सूचना दी। तीन दिन बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने 30 जनवरी की रात थाने में गुहार लगाई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
वहीं वाराणसी के एसपी सिटी ने बताया कि बीएचयू के मैनेजमेंट विभाग की एक छात्रा और उसके साथी आए थे, उन्होंने प्रोफ़ेसर सतीश चंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने छात्रा के साथ अश्लील हरक़त की और मना करने पर भी नहीं माने। लड़की की इस शिकायत पर लंका थाने में छेड़खानी की धारा 354 क के तहत एफआईआर दर्ज़ कर तफ्तीश की जा रही है।
इस बीच बीएचयू प्रशासन ने भी आनन फानन में देर रात मीटिंग बुलाई और मामले की जांच पूरी होने तक आरोपी प्रोफ़ेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं