बुधवार यानी 14 अप्रैल, 2021 को पूरा देश पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के प्रमुख संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर याद कर रहा है. इस मौके पर बड़े नेताओं ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाबासाहेब को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष एक मिसाल बना रहेगा.
पीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा.'
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2021
I bow to the great Dr. Babasaheb Ambedkar on #AmbedkarJayanti.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बाबा साहेब को याद किया. उन्होंने कहा कि आज हम यह संकल्प लें कि उनके विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारें. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ आंबेडकर ने समतामूलक न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया. आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्प लें.'
भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ आंबेडकर ने समतामूलक न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 14, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि अंबेडकर ने देश को हमेशा प्रगति के पथ पर बनाए रखने के लिए कठिन सवाल पूछे. उन्होंने कहा, 'भारत आज यह साबित कर रहा है कि वक्त में पीछे जाना सच में मुनासिब है. आज, हम बाबासाहेब को याद कर रहे हैं जिन्होंने कठिन सवाल पूछे, जिससे देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ने में मदद मिली.'
India is now proving that it is indeed possible to regress in time.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 14, 2021
Today, we remember Babasaheb who asked the difficult questions that helped put our country on the path of progress.#AmbedkarJayanti pic.twitter.com/D2Qf8Av1jG
बता दें कि बाबा साहेब आंबेडकर का जन्म 1891 में आज ही के दिन मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. वर्ष 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘भारत रत्न'' से सम्मानित किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं