विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2013

धमाकों में मौत पर भटकल बोला, ये तो होता रहता है...

गिरफ्तारी के बाद पुलिस जीप में बैठा यासीन भटकल

मोतीहारी: सूत्रों के अनुसार बोधगया धमाकों के अलावा किसी भी दूसरे धमाके में कथित आतंकी यासीन भटकल ने अपनी भूमिका से इनकार नहीं किया है। वहीं, पूछताछ में तमाम धमाकों और उसमें मारे गए लोगों के बारे में एक सवाल पर भटकल ने कहा कि ये तो होता रहता है और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

आश्चर्य तो इस बात का है कि यासीन भटकल से जब भी मारे गए लोगों पर अफसोस की बात कही गई तो उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखाई दी। उसे किसी प्रकार अफसोस नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यासीन भटकल, इंडियन मुजाहिदीन, आईएम, एनआईए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, भारत-नेपाल सीमा, Yasin Bhatkal, NIA, Indian Mujahideen