विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2012

भंवरी हत्याकांड की सुनवाई आज से शुरू

भंवरी हत्याकांड की सुनवाई आज से शुरू
जयपुर: राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड की सुनवाई सोमवार से जोधपुर की स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट में शुरू हो रही है। इस हत्याकांड में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह को सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोपी बनाया है।

इस हत्याकांड में इन दोनों के अलावा 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। फरवरी में दायर अपनी चार्जशीट में सीबीआई ने मदेरणा, मलखान सिंह और परशराम बिश्नोई को मुख्य साजिशकर्ता माना है। जबकि बाकी नौ लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप है।

चार्जशीट में विधायक मलखान सिंह की बहन इंदिरा बिश्नोई को भंवरी और मदेरणा की आपत्तिजनक सीडी बनवाने का आरोपी बनाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bhanvari Devi Murder Case, Hearing In Court Begin, भंवरी देवी हत्याकांड, कोर्ट में सुनवाई शूरू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com