जानें कुछ सांसदों ने क्यों की भगवंत मान को पुनर्वास केंद्र भेजने की मांग

जानें कुछ सांसदों ने क्यों की भगवंत मान को पुनर्वास केंद्र भेजने की मांग

भगवंत मान (फाइल फोटो)

खास बातें

  • वीडियो मामले में जांच समिति के सदस्य मान पर कार्रवाई के मामले में एकमत
  • सुरक्षा से खिलवाड़ की दोषी मानती है समिति
  • कुछ सदस्यों की राय, मान वीडियो मामले के प्रति गंभीर नहीं
नई दिल्ली:

भगवंत मान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं.कुछ सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की नशे की लत छुड़ाने के लिए पुनर्वास केन्द्र भेजने की मांग की है.चिट्ठी लिखने वाले सांसदों में प्रेम सिंह चंदूमाजरा, महेश गिरि और हरिंदर खालसा शामिल हैं.

उधर, संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ वाले वीडियो मामले की जांच कर रही संसद की जांच समिति के सदस्य एकमत से भगवंत मान के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं.NDTV इंडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी सदस्यों की एकराय है कि भगवंत मान संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के दोषी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

कुछ सदस्य मानते हैं कि मान इसके प्रति गंभीर नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने स्पीकर से माफी तो मांग ली, लेकिन जांच समिति के सामने पठानकोट का मुद्दा और पीएम को समन करने की बात कर गंदी राजनीति कर रहे हैं.किरीट सोमैया के नेतृत्व में बनी समिति कल उनके खिलाफ कार्रवाई पर फ़ैसला करेगी.सूत्रों के मुताबिक़, सुरक्षा पहलूओं की समीक्षा के लिए समिति और समय मांग सकती है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com