
भगवंत मान (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वीडियो मामले में जांच समिति के सदस्य मान पर कार्रवाई के मामले में एकमत
सुरक्षा से खिलवाड़ की दोषी मानती है समिति
कुछ सदस्यों की राय, मान वीडियो मामले के प्रति गंभीर नहीं
उधर, संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ वाले वीडियो मामले की जांच कर रही संसद की जांच समिति के सदस्य एकमत से भगवंत मान के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं.NDTV इंडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी सदस्यों की एकराय है कि भगवंत मान संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के दोषी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
कुछ सदस्य मानते हैं कि मान इसके प्रति गंभीर नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने स्पीकर से माफी तो मांग ली, लेकिन जांच समिति के सामने पठानकोट का मुद्दा और पीएम को समन करने की बात कर गंदी राजनीति कर रहे हैं.किरीट सोमैया के नेतृत्व में बनी समिति कल उनके खिलाफ कार्रवाई पर फ़ैसला करेगी.सूत्रों के मुताबिक़, सुरक्षा पहलूओं की समीक्षा के लिए समिति और समय मांग सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भगवंत मान, सुमित्रा महाजन, Bhagwant Mann, Sumitra Mahajan, Video Shoot Case, Parliament Video, संसद का वीडियो, आम आदमी पार्टी, AAP