पूर्वी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बुधवार को एक किशोरी का शव नदी से मिलने के घंटों बाद पुलिस का कहना है कि उसकी मौत डूबने से हुई है. ऑटोप्सी रिपोर्ट में कहा गया है यौन हिंसा से भी इनकार किया गया है. शव मिलने के बाद पुलिस की ओर से कहा गया था कि 'पहली नजर में मामला हत्या का लग रहा हैं'. पुलिस ने यह भी कहा था कि 'बच्ची का शव बुरी हालत में मिला था'. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को पांच डॉक्टरों की एक समिति पोस्टमार्टम करेगी. इस मामले में आरोप लगाए जा रहे हैं कि किशोरी पर तेजाब फेंका गया था.
बुधवार को लगभग 17 साल के आसपास की इस किशोरी का शव मिला था, पुलिस ने कहा था कि उसके शरीर पर जलने के निशान हैं. भदोही के पुलिस चीफ राम बदन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'पहली नज़र में ऐसा लग रहा है कि लड़की की हत्या की गई है और उसका शव बहुत ही बुरी हालत में मिला था.' स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसपर तेजाब फेंका गया था. बुधवार की शाम को दो डॉक्टरों ने बच्ची का ऑटोप्सी किया था.
भदोही कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली लगभग 17 साल की किशोरी सोमवार को भैंस चराने गई थी, लेकिन इसी दौरान वो लापता हो गई. उसका शव बुधवार की दोपहर भदोही से लगे हुए जौनपुर जिले के एक हिस्से में मिला. लड़की के परिजनों ने भदोही कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने धारा 363 अपहरण का मुकदमा लिखा था और लापता लड़की को खोजा जा रहा था.
राम बदन सिंह ने बुधवार को बताया था, 'परिवार ने अपनी बेटी के लापता होने पर केस दर्ज कराया था. उन्होंने कुछ आरोपियों के नाम भी लिए थे, हमने उनसे पूछताछ की थी लेकिन बच्ची का शव नहीं मिल पाया था. अब शव मिल गया है. हम पोस्टमार्टम करा रहे हैं.' उन्होंने कहा था, 'प्राइमा फेसी में ऐसा लग रहा है कि बच्ची की हत्या हुई है....ऐसा लग रहा है कि उसे किसी चीज से जलाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद चीजें साफ हो जाएंगी.'
बता दें कि मामले में परिजनों का आरोप है कि गांव के भट्ठा मालिकों ने अपने साथियों के साथ गैंगरेप कर किशोरी को तेज़ाब से जलाकर हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया ताकि पहचान उजागर न हो. पुलिस ने घंटों बाद की मशक्कत के बाद बुधवार को नदी से शव निकाला और अब पोस्टमार्टम का इंतजार हो रहा है.
Video: आगरा में महिला डॉक्टर की हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं