विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2015

बंगाली टीवी अभिनेत्री दिशा गांगुली फंदे से झूलती मिली, पुलिस को आत्‍महत्‍या का शक

कोलकाता : बंगाली टीवी धारावाहिक की अभिनेत्री दिशा गांगुली को दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर गुरुवार सुबह फंदे से झूलता पाया गया। पुलिस को संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की है।

पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय अभिनेत्री ने महानगर के दक्षिणी इलाके के पर्नश्री स्थित अपने आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस ने कहा, ‘अभिनेत्री अपने बेडरूम में पंखे से लटकती पाई गई और समझा जाता है कि उन्होंने दुपट्टे का फंदा बना लिया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उनके पुरुष मित्र ने दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा।’

पुलिस ने बताया कि इसमें किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है और किसी ने भी अभी तक शिकायत नहीं की है। दिशा ने ‘कनकांजलि’ जैसे लोकप्रिय बंगाली धारावाहिकों में काम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बंगाली टीवी अभिनेत्री, दिशा गांगुली, आत्‍महत्‍या, कोलकाता पुलिस, Bengali Television Actress, Disha Ganguly, Kolkata Police, Suicide