विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस विधायक की बदजुबानी, पुलिस को कहा 'कुत्ता'

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के एक विधायक ने रविवार को उस समय विवाद पैदा कर दिया, जब उसने राज्य की पुलिस को 'कुत्ता' कहा और चेताया कि वह सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की 'दलाल' न बने।

कांग्रेस विधायक आशीष मर्जित ने यह टिप्पणी कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की गैरहाजिरी में की। मर्जित मुर्शिदाबाद जिले की खारग्राम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मर्जित ने पार्टी की एक रैली में कहा, 'मैं खाकी वर्दीधारी इन कुत्तों को चेतावनी देता हूं... दलाली की एक सीमा होती है। तृणमूल की दलाली बंद करो। तृणमूल पुलिस की मदद पर खड़ी है, और पुलिस उसकी दलाल बन गई है।'

मर्जित की टिप्पणी की सीपीएम और बीजेपी ने निंदा की है। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के मोहम्मद सलीम ने कहा, 'बंगाल में राजनेताओं द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल एक चलन बन गया है। तृणमूल ने जो परंपरा शुरू की थी, उसे अब कांग्रेस आगे बढ़ा रही है।'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राज्य इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, 'यह आश्चर्यजनक नहीं है। हमने देखा है कि तृणमूल के नेता घृणास्पद भाषण की कला में माहिर हैं और तृणमूल, कांग्रेस से ही निकली है.. इस तरह की टिप्पणी उस पार्टी की ओर से स्वाभाविक है।'

इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने बंगाल की जनता की ओर आंख उठाने वालों की आंखें निकालने और हाथ काटने की बात कही थी। उनकी इस टिप्पणी की काफी आलोचना हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, कुत्ता, पुलिस, तृणमूल कांग्रेस, आशीष मर्जित, कांग्रेस विधायक आशीष मर्जित, West Bengal, Dog, Police, Congress, Congress MLA Ashish Marjit, TMC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com