विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2020

बंगाल सीआईडी मनीष शुक्ला हत्याकांड में मुझे फंसाने की साजिश रच रही है : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह

बैरकपुर से भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) उन्हें मनीष शुक्ला हत्याकांड में फंसाने की ‘‘साजिश’’ रच रहा है.

बंगाल सीआईडी मनीष शुक्ला हत्याकांड में मुझे फंसाने की साजिश रच रही है : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह
बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह (फाइल फोटो).
कोलकाता:

बैरकपुर से भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) उन्हें मनीष शुक्ला हत्याकांड में फंसाने की ‘‘साजिश'' रच रहा है. सिंह के करीबी सहयोगी और भाजपा पार्षद शुक्ला की चार अक्टूबर को तीतागढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

सिंह ने कहा, ‘‘मुझे सीआईडी के वरिष्ठ अधिकारियों की चैट मिली है जिसमें वे बात कर रहे हैं कि क्या अर्जुन सिंह को फंसाया गया है. इस बातचीत को देखकर मुझे पूरी तरह लगता है कि वे (सीआईडी अधिकारी) मामले में मुझे फंसाने वाले हैं.''भाजपा सांसद ने सीआईडी पर इलाके में खुलेआम घूम रहे आरोपियों को नहीं पकड़ने का भी आरोप लगाया.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल घोष ने सिंह के दावों को खारिज करते हुए कहा कि जांच एजेंसी अच्छी तरह से काम कर रही है और शुक्ला के हत्यारे और हत्या के साजिशकर्ता जल्द सलाखों के पीछे होंगे. सूत्रों के मुताबिक सीआईडी के अधिकारी शुक्ला की हत्या में शामिल कुछ लोगों की तलाश में बिहार के नालंदा जाने की योजना बना रहे हैं. एजेंसी ने हत्या के सिलसिले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: